Punjabi Tadka: Traditional Kadhi Pakoda
Punjabi Tadka: Traditional Kadhi Pakoda पंजाबी तड़का: ट्रेडिशनल पकौड़ा कढ़ी पंजाबी खाने के शौक़ीन हैं , तो अब ट्रेडिशनल पंजाबी फूड का स्वाद घर पर लीजिए. तो क्यों न ट्राई किया जाए ट्रेडिशनल पकौड़ा कढ़ी. ये कढ़ी बनाने में बेहद आसान है और खाने में बहुत ही टेस्टी. तो हम यहां पर बता रहे हैं पंजाबी पकौड़ा कढ़ी ( Traditional Pakoda Kadhi) बनाने की आसान विधि: सामग्री • आधा किलो दही • 200 ग्राम बेसन (कढ़ी के लिए) • नमक स्वादानुसार • 2 लीटर पानी • डेढ़ टीस्पून हल्दी पाउडर • 1 टीस्पून राई • 1 टीस्पून सौंफ • 1 टीस्पून लाल मिर्च पाउडर • 1 टीस्पून जीरा • थोड़े-से करीपत्ते , चुटकीभर हींग • 5 साबूत लाल मिर्च • तलने के लिए तेल • 250 ग्राम बेसन (पकौड़े के लिए) • 2 प्याज़ , 4 हरी मिर्च और हरा धनिया (तीनों बारीक़ कटे हुए) और भी पढ़ें: स्टफ्ड पनीर परांठा विधि: • एक बाउल में दही , बे...