कचोरी बनाने का तरीका – Kachori Formula In Hindi

कचोरी बनाने का तरीका – Kachori Formula In Hindi कचोरी इंडिया की फेमस और स्वादिष्ट रेसिपी है , इसे पूरे इंडिया में मजे से बनाया और खाया जाता है। इसे ज्यादातर होटल में बनाते हैं लेकिन हम घर पर कचोरी बनाने का तरीका बता रहे हैं। ऐसे घर पर इसे बनाओगे तो होटल जाकर खाना भूल जाओगे और घर की बनी हुई कचोरी खाने की आदत पड़ जाएगी। कचोरी को इंडिया के अलग-अलग राज्यों में बनाने के तरीके बहुत सारे है लेकिन घी के इस्तेमाल से बनी हुई कचोरी खाने का मजा ही कुछ और है। घी की कचोरी का स्वाद और खुशबू दोनों ही बेहतर होते हैं और एक बार इसे जिसने खा लिया वो बार-बार खाने की ज़िद करेगा। जब भी आपके पास फुर्सत का समय हो और तलन खाने का मन करे तो कचोरी रेसिपी जरूर बनाएं। Kachori तो चलिए जान लेते है कचोरी कैसे बनाते हैं ? इस तरीके को जानने के बाद आप परफेक्ट कचोरी बनाना सीख जाओगे , क्योंकि यह है सबसे आसान कचोरी बनाने का तरीका। आवश्यक सामग्री मैदा – 1 कटोरी देसी घी 2 चम्मच मूंग दाल एक कटोरी तेल 500 ग्राम हल्दी 1 छोटी चम्मच मिर्च पाउडर 1 चम्मच बेसन एक चम्मच स्वादानुसार नमक जीरा 1 छोटी चम्मच सौंफ 1 छोटी चम्...